translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/arkofthecovenant.md

3.2 KiB

वाचा का सन्दूक, यहोवा का सन्दूक

परिभाषा:

ये शब्द एक विशेष लकड़ी के एक सन्दूक के लिए है, जिस पर सोने की परत चढ़ाई गई थी। उसमें दस आज्ञाओं की पत्थर की दो पट्टियां थीं. उसमें हारून की लाठी और मन्ना का मर्तबान भी था।

  • सन्दूक का अनुवाद “बक्सा”, "पेटी" और "पात्र" भी किया जा सकता है.
  • इस सन्दूक में रखी वस्तुएं इस्राएल को उनके साथ परमेश्वर की वाचा का स्मरण कराती थीं.
  • वाचा का सन्दूक "परमपवित्र स्थान" में रखा हुआ था.
  • मिलाप वाले तम्बू में परमेश्वर की उपस्थिति परमपवित्र स्थान में वाचा के सन्दूक के ऊपर थी। वहां वह इस्राएलियों के लिए मूसा से बातें करता था.
  • जब तक  वाचा का सन्दूक मन्दिर के परमपवित्र स्थान में था, उस समय  प्रधान पुरोहित ही एकमात्र ऐसा व्यक्ति था जो  सन्दूक के निकट जा सकता था और वह भी वर्ष में एक बार प्रायश्चित दिवस पर.
  • अनेक अंग्रजी अनुवादों में “वाचा के आदेशों” का अनुवाद शब्दशः “साक्षी” किया गया है. यह इस तथ्य का संदर्भ देता है कि दस आज्ञाएं प्रजा के साथ परमेश्वर की वाचा की साक्षी या गवाही हैं. इसका अनुवाद “वाचा का विधान” भी किया गया है.

(यह भी देखें: सन्दूक, वाचा, प्रायश्चित, पवित्र स्थान, साक्षी, गवाह)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स : H727, H1285, H3068