hi_tn/act/02/04.md

922 B

भक्त

परमेश्वर को आदर देनेवाले और उसकी आराधना करनेवाले लोग

आकाश के नीचे की हर एक जाति में से

“संसार की हर एक जाति”

जब वह शब्द सुनाई दिया

इसका आशय आंधी के स्वर है। इसका अनुवाद एक सक्रिय क्रियापद के रूप में किया जा सकता है: “जब उन्होंने आंधी का शब्द सुना।”

भीड़

अर्थात “बहुत से लोगों का विशाल समूह”

गलीली

अनुवाद करते समय इसे “गलीलवासी” भी लिख सकते हैं।