# भक्त परमेश्वर को आदर देनेवाले और उसकी आराधना करनेवाले लोग # आकाश के नीचे की हर एक जाति में से “संसार की हर एक जाति” # जब वह शब्द सुनाई दिया इसका आशय आंधी के स्वर है। इसका अनुवाद एक सक्रिय क्रियापद के रूप में किया जा सकता है: “जब उन्होंने आंधी का शब्द सुना।” # भीड़ अर्थात “बहुत से लोगों का विशाल समूह” # गलीली अनुवाद करते समय इसे “गलीलवासी” भी लिख सकते हैं।