hi_tn/act/11/07.md

1.5 KiB

x

(पतरस अपना बोलना जारी रखता है)

कोई अपवित्र या अशुद्ध वस्तु मेरे मुंह में कभी नहीं गयी

स्पष्ट है कि पात्र में वे जानवर थे जिन्हें यहूदी व्यवस्था के अनुसार खाना वर्जित था।

कोई अपवित्र या अशुद्ध

कोई अपवित्र या अशुद्ध यहाँ भोजन की “अपवित्र या अशुद्ध” वस्तुओं की बात हो रही है।

मेरे मुंह में कभी नहीं गयी

मेरे मुंह में कभी नहीं गयी अर्थात “मैंने कभी नहीं खाई।”

जो कुछ परमेश्वर ने शुद्ध ठहराया है, उसे अशुद्ध मत कह

अर्थात “जो पशु परमेश्वर ने शुद्ध ठहराए हैं, उन्हें अशुद्ध मत कह।”

अशुद्ध

पुराने नियम की यहूदी व्यवस्था के अनुसार एक व्यक्ति कई तरह से अशुद्ध हो जाता था, जैसे कि वर्जित जानवरों को खाना आदि।