hi_tn/isa/27/07.md

24 lines
1.6 KiB
Markdown

# क्या उसने उसे मारा जैसा उसने उसके मारनेवालों को मारा था?
"यहोवा ने इस्राएल के लोगों को दंडित करने की तुलना में दुश्मन देशों को निश्चित रूप से अधिक कठोर दंड दिया है।"
# याकूब...इस्राएल
“यह याकूब के घराने को दर्शाता है”
# क्या वह घात किया गया जैसे उसके घात किए हुए घात हुए?
"यहोवा ने इस्राएल के लोगों की हत्या नहीं की है जैसे कि उन्होंने अन्य देशों के दुश्मनों को मार डाला।"
# तब सोच-विचार कर उसको दुःख दिया:
"लेकिन आपने उन्हें उतना ही दंडित किया जितना जरूरी था"
# जब तूने उसे निकाला,
“इस्राएलियों को दूर भेज दीया”
# उसने पुरवाई के दिन उसको प्रचण्ड वायु से उड़ा दिया है।
यहोवा ने शक्‍ति से उनको बाहर निकाल दिया जैसे कि पूर्व से कठोरता भरी आंधी।