hi_tn/exo/05/01.md

1.3 KiB

इसके पश्चात्

यहाँ इस बात को नही दर्शाया गया कि मूसा और हारुन ने फिरौन से मिलने से पहले कितना इंतजार किया।

मेरे लिये पर्व करें।

यह उत्सव यहोवा की सेवा करने के लिए था।

यहोवा कौन है।

यह वाक्‍य यहाँ यह दर्शाता है कि फिरोन ने कहा “मै यहोवा को नही जानता“।

मैं उसका……इस्राएलियों को जाने दूँ?

फिरोन यहाँ यह कहना चहता है कि यहोवा कौन है जोउसका आदेश मान कर मै इस्राएलियों को उसकी उपासना करने करने के लिए जाने दूँ।

उसका वचन मानकर ।

परमेश्‍वर के वचन यहा परमेश्‍वर की आवाज़ और उसके आदेश को दर्शाते है।