# इसके पश्चात् यहाँ इस बात को नही दर्शाया गया कि मूसा और हारुन ने फिरौन से मिलने से पहले कितना इंतजार किया। # मेरे लिये पर्व करें। यह उत्सव यहोवा की सेवा करने के लिए था। # यहोवा कौन है। यह वाक्‍य यहाँ यह दर्शाता है कि फिरोन ने कहा “मै यहोवा को नही जानता“। # मैं उसका……इस्राएलियों को जाने दूँ? फिरोन यहाँ यह कहना चहता है कि यहोवा कौन है जोउसका आदेश मान कर मै इस्राएलियों को उसकी उपासना करने करने के लिए जाने दूँ। # उसका वचन मानकर । परमेश्‍वर के वचन यहा परमेश्‍वर की आवाज़ और उसके आदेश को दर्शाते है।