hi_tn/1sa/25/07.md

958 B

जो तू ऊन कतर रहा है

कि तेरे ऊन कतरने वाले काम कर रहे हैं

और न तो हमने उनकी कुछ हानि की और न उनका कुछ खोया

हमने उनको और संपत्ति को हर हानि से बचाकर रखा

इन जवानों पर तेरे अनुग्रह की दृष्टि हो

तेरी प्रसंनता मेरे जवानों पर हो

अपने दासों

दाऊद अपने जवानों को उसके दास कह कर उसे सम्मान दे रहा था

अपने बेटे दाऊद को

दाऊद अपने आप उसका बेटा कह कर बड़ी उमर के नाबाल को आदर दे रहा था