hi_tn-temp/1co/07/27.md

24 lines
1.1 KiB
Markdown

# यदि तेरे पत्नी है
पौलुस विवाहित पुरूषों से कह रहा है, वैकल्पिक अनुवाद: “यदि तू विवाहित है”।
# अलग होने का यत्न न कर
वैकल्पिक अनुवाद: “विवाह के बन्धन से मुक्त होने का प्रयास मत कर”
# यदि तेरे पत्नी नहीं
अब पौलुस अविवाहितों से कह रहा है, वैकल्पिक अनुवाद: “यदि इस समय तुम पत्नी रहित हो”
# “पत्नी की खोज न कर”
वैकल्पिक अनुवाद: “विवाह का विचार मत कर”
# (समर्पित)
“किया” या “सहभागी”
# मैं बचाना चाहता हूं
वैकल्पिक अनुवाद: “मैं नहीं चाहता कि...”