hi_tn-temp/1co/04/10.md

1.3 KiB

हम मसीह के लिए मूर्ख हैं, परन्तु तुम मसीह में बुद्धिमान हो

पौलुस संसारिक दृष्टिकोण और मसीह में विश्वास के मसीही दृष्टिकोण में विषमता दर्शाता है।

हम निर्बल है, परन्तु तुम बलवान हो

मसीह में विश्वास करने के दृष्टिकोण और संसारिक दृष्टिकोण की विषमता पौलुस प्रकट करता है

तुम आदर करते हो

“मनुष्य तुम कुरिन्थवासियों को सम्मान देते है”

हम निरादर होते हैं

“मनुष्य हम प्रेरितों का अनादर करते हैं”

हम इस घड़ी तक

वैकल्पिक अनुवाद: “अब तक” या “आज भी”

घूसे खाते हैं

वैकल्पिक अनुवाद: “हमें कठोरता से पीटा जाता है”