translationCore-Create-BCS_.../bible/other/mock.md

36 lines
4.7 KiB
Markdown

# निन्दा, ठट्ठा, ठट्ठा करनेवाला, निंदा, हँसी उड़ाना, ताना कसना, उपहास का पात्र
## परिभाषा:
“ठट्ठा करना”, “निन्दा करना”, “उपहास करना,” इन सब उक्तियों का सन्दर्भ किसी का ठट्ठा करने से है और वह भी निर्दयता से करने से है।
* ठट्ठा करने में किसी को लज्जित करने या उसके प्रति घृणा प्रकट करने की मंशा से उसके शब्दों या अंग-विन्यास की नकल करना।
* रोमी सैनिकों ने यीशु का ठट्ठा किया था या उसकी निंदा की थी जब उसे राजा का वस्त्र पहना कर उसके साथ राजा का सा व्यवहार किया था।
* युवकों के एक दल ने एलीशा का भी ठट्ठा या उपहास किया था, जब उन्होंने उसके गंजे सिर को नाम देकर हंसी की थी।
* "ठट्ठा करना" का सन्दर्भ किसी ऐसे विचार का उपहास करना भी होता है जिसको विश्वास के योग्य या महत्त्वपूर्ण न समझा जाए।
* "ठट्ठा करनेवाला" वह मनुष्य है जो लगातार ठट्ठा करता और उपहास करता है।
## बाइबल सन्दर्भ:
* [2 पतरस 3:3](rc://hi/tn/help/2pe/03/04)
* [प्रे.का. 2:12-13](rc://hi/tn/help/act/02/12)
* [गलातियों 6:6-8](rc://hi/tn/help/gal/06/06)
* [उत्पत्ति 39:13-15](rc://hi/tn/help/gen/39/13)
* [लूका 22:63-65](rc://hi/tn/help/luk/22/63)
* [मरकुस 10:34](rc://hi/tn/help/mrk/10/34)
* [मत्ती 9:23-24](rc://hi/tn/help/mat/09/23)
* [मत्ती 20:19](rc://hi/tn/help/mat/20/19)
* [मत्ती 27:29](rc://hi /tn/help/mat/27/29)
## बाइबल की कहानियों के उदाहरण:
* __[21:12](rc://hi/tn/help/obs/21/12)__ यशायाह ने भविष्यवाणी की थी, कि लोग मसीह के ऊपर थूकेंगे, उसको __ठट्ठों में उड़ाएँगे__, और उसे मारेंगे।
* __[39:05](rc://hi/tn/help/obs/39/05)__ यहूदी अगुवों ने महा याजक को उत्तर दिया, “यह मरने के योग्य है!” तब उन्होंने यीशु की आँखें ढांककर, उसके मुँह पर थूका और उसे मारा, और उसका __ठट्ठा उड़ाया__ |
* __[39:12](rc://hi/tn/help/obs/39/12)__ रोमन सैनिकों ने यीशु को कोड़े मारे, और राजसी बागा पहनाकर काँटों का मुकुट उसके सिर पर रखा | तब उन्होंने यह कहकर यीशु का __मज़ाक उड़ाया__ देखो, “यहूदियों का राजा!”
* __[40:4](rc://hi/tn/help/obs/40/04)__ यीशु को दो डाकुओ के बीच क्रूस पर चढ़ाया गया | उनमें से एक ने यीशु का __ठट्ठा उड़ाया__ परन्तु दूसरे ने कहा कि, “क्या तू परमेश्वर से नहीं डरता?
* __[40:5](rc://hi/tn/help/obs/40/05)__ यहूदी और अन्य लोग जो भीड़ में थे वे यीशु का __ठट्ठा करके__ कहते थे,, “अगर तू परमेश्वर का पुत्र है तो क्रूस पर से उतर आ, और अपने आप को बचा | तब हम तुझ पर विश्वास करेंगे |”
## शब्द तथ्य:
* Strong's: H1422, H2048, H2049, H2778, H2781, H3213, H3887, H3931, H3932, H3933, H3934, H3944, H3945, H4167, H4485, H4912, H5058, H5607, H6026, H6711, H7046, H7048, H7814, H7832, H8103, H8148, H8437, H8595, G1592, G1701, G1702, G1703, G2301, G2606, G3456, G5512