translationCore-Create-BCS_.../bible/other/lute.md

1.9 KiB

वीणा, तार वाला बाजा, सारंगियाँ

परिभाषा:

“वीणा” और “तारवाला बाजा” ये वाद्य-यंत्र परमेश्वर की आराधना में इस्राएल द्वारा काम में लिए जाते थे।

  • वाद्य एक छोटे वीणा की तरह दिखती है, जिसमें एक चौखटे में तार लगा होता था।
  • जिसे तारवाला बाजा कहा गया है वह काफी कुछ आज के गिटार जैसा होता था एक खोखला डब्बा और लम्बी डंडी जिस पर तार कसे होते थे।
  • वाद्यों को बजाने के लिए एक हाथ से तारों को दबाया जाता था और दूसरे हाथ से उन तारों को छेड़ा जाता था।
  • वीणा, तारवाला बाजा और सारंगी सबको तार छेड़ कर बजाया जाता था।
  • इनके तारों की संख्या अलग-अलग थी परन्तु पुराने नियम में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि दस तार वाले बाजे।

(यह भी देखें: वीणा)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H3658, H5035, H5443