translationCore-Create-BCS_.../bible/other/harp.md

1.8 KiB
Raw Permalink Blame History

# वीणा, वीणाओं, वीणा बजानेवाला

परिभाषा:

वीणा, एक तारवाला वाद्य यन्त्र होता था जिसकी बड़ी चौखट में तार लागे होते थे।

  • बाइबल के युग में सनौवर की लकड़ी से वीणा एवं अन्य वाद्ययंत्र बनाए जाते थे।

  • वीणा हाथ में उठाकर चलते हुए बजाई जाती थी।

  • बाइबल में अनेक उदाहरणों में वीणा परमेश्वर की स्तुति एवं उपासना में बजाई जाती थी।

  • दाऊद के अनेक भजन लिखे जो वीणा के संगीत पर रचे गए थे।

  • वह राजा शाऊल की परेशान आत्मा को शान्ति देने के लिए भी वीणा बजाता था।

(यह भी देखें: दाऊद, सनौव्रर, भजन, शाऊल (पुराना नियम))

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H3658, H5035, H5059, H7030, G2788, G2789, G2790