translationCore-Create-BCS_.../bible/names/rebekah.md

3.5 KiB

रिबका

तथ्य:

रिबका अब्राहम के भाई नाहोर की पोती थी।

  • परमेश्वर ने रिबका को अब्राहम के पुत्र इसहाक की पत्नी होने के लिए चुन लिया था।
  • रिबका अरामनहरैम के उस प्रदेश को छोड़कर जहाँ वह रहती थी अब्राहम के सेवक के साथ दक्खिन देश में गई जहाँ इसहाक रहता था।
  • लंबे समय तक रिबका के कोई संतान नहीं हुई, लेकिन आखिरकार परमेश्वर ने उसे जुड़वा लड़कों, एसाव और याकूब के साथ आशीर्वाद दिया।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: अब्राहम , अराम, एसाव, इसहाक, याकूब, नाहोर, नेगेब)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 06:02 एक लंबी यात्रा के बाद, जब वह दास उस नगर में गया जहाँ अब्राहम के कुटुम्बी रहते थे, तब परमेश्वर ने उस दास के सामने रिबका को भेजा। वह अब्राहम के भाई की पोती थी।
  • 06:06 परमेश्वर ने रिबका से कहा, "तेरे गर्भ में दो जातियाँ हैं, "
  • 07:01 फिर वे लड़के बढ़ने लगे, रिबका याकूब से प्रीति रखती थी, लेकिन इसहाक एसाव से प्रीति रखता था।
  • 07:03 इसहाक बहुत बूढा हो गया था, वह अपना आशीर्वाद एसाव को देना चाहता था। पर इससे पहले वह ऐसा करता, रिबका ने याकूब को एसाव के स्थान पर इसहाक के पास भेज दिया।
  • __07:06__परन्तु रिबका को एसाव की योजना का पता चला। तो उसने याकूब को अपने कुटुम्बियों के पास भेज दिया।

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H7259