STR_ur-deva_ta/translate/biblicalimageryta/01.md

6.0 KiB

तफसील

तसावरात एक जुबान है जिसमें तस्वीर को एक तस्सवुर के साथ जोड़ के पेश किया जाता है I इस में इसतार, तशबीह, मोतबर और सक़ाफ़्ती मॉडल शामिल हैं Iएक ज़बान में , ये सब चीज़ें , ज़्यादा-तर तसावीर और नज़रियात के दरमयान जुगलबंदी के वसीअ नमूने से आते हैं I लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है I बाइबल की तस्वीर पर ये सफ़हात बाइबल में अक्कासी के पैटर्न के बारे में बताते हैं I

बाइबल में मलबूसात के पैटर्न अक्सर इब्रानी और यूनानी ज़बानों से मुनफ़रद होते हैं I इन पैटर्न को पहचानाना मुफ़ीद है क्योंकि वो बार-बार तर्जुमान को दिक्कत पेश करते है कि उनका तर्जुमा कैसे करें I एक-बार तर्जुमान ने इन तर्जुमाओं के मुश्किलातों को सँभालना सीख लिया , वो कहीं भी वैसा खाखा देख के उसे सम्भालन संभालना सीख लेंगे I

अस्तीफ़ा और तशबीह का आम खा खा

एक * इसतार * तब होता है जब कोई किसि चीज़ पे बात करता है पर उसका मतलब कुछ और होता है I स्पीकर इसका इस्तमाल किसी चीज़ को मोस्सर तरीक़े से बयान करने के लिए करता है I मिसाल के तौर पर, "मेरी मुहब्बत एक सुर्ख़, लाल गुलाब है “ इसमें स्पीकर औरत की वज़ाहत करता है की वो फूल की तरह ख़ूबसूरत और नाज़ुक है I

तशबीह भी एक इस्तार है , इसके अलावा ये “ जैसे की “ और “जैसा “ लफ्जों को एक इशारे की तरह इस्तेमाल करता है I तशबीह ऊपर दिए हुए तस्वीर को इस्तमाल करता है और कहेगा “"मेरी प्यार है <जैसे सुर्ख़, लाल गुलाब है I

बिब्लिकल तसवारत को देखें - मुतालिक रिवायत पन्नों का लिंक जो की अस्तीफ़ा और तशबीह के सोच के बीच के मुतालिक रिवायत बताते है I

आम इल्म बयानी

इल्म बयानी में, किसि चीज़ या सोच को उसके नाम से ना बुला के , किसी करीबी चीज़ के नाम से बुलाते है I

बिबलिकल तसवरात के आम इल्मी बयां देखें बाइबिल में इस्तमाल आम इल्मी बयां को जानने के लिए I

शाखाफ्ती किस्म

सक़ाफ़्ती किस्म ज़िंदगी या रवैय्ये की ज़हनी तसावीर हैं Iये तसावीर हमें इन चीज़ों के बारे में सोचने हैं और बात करने में मदद करती है I मिसाल के तौर पर, अमरीकीयों अक्सर शादी और दोस्ती समेत बहुत से चीज़ों के बारे में सोचते हैं, जैसे की वो कोई मशीनें हो I अमरीकीयों का कहना है कि, "उस की शादी टूट रही है, या "उनकी दोस्ती पूरी रफ़्तार से आगे बढ़ रही है.

बाइबल अक्सर ख़ुदा की बात ऐसे करता है जैसा कि वो एक चरवाहा हो और उस के लोग भेड़ हो , एक सक़ाफ़्ती मॉडल है I

ख़ुदावंद मेरा चरवाहा है ,मेरे पास सब कुछ है ( प्साल्म 23:1 ULT)</block quote>

उसने अपने ही लोगों को भेड़ों की तरह निकाल दिया और उन्हें जंगली भेड़ बकरियों के रेवार की तरह हिदायत की ( प्साल्म 78:52 ULT)

बाइबल में से कुछ सक़ाफ़्ती मॉडल , क़दीम क़रीबी मशरिक़ के सक़ाफ़्तों, और ना सिर्फ ईसराईलीयों की तरफ़ से ,ज़्यादा इस्तिमाल किया जाता था I

बाइबल में सक़ाफ़्ती मॉडल की फ़हरिस्त के लिए "बाइबल की तस्वीर सक़ाफ़्ती मॉडलज़ (../bita-part3/01.md) देखें "