RepoConversions_hi_obs-tn/content/24/06.md

2.5 KiB
Raw Permalink Blame History

यीशु ही परमेश्वर का मेमना है [24-06]

Image

अगले दिन, :hi:obs🎶key-terms:baptize लेने के लिए :hi:obs🎶key-terms:jesus :hi:obs🎶key-terms:john baptist के पास आया। उसे देख कर यूहन्ना ने कहा, "देखो! यह रहा :hi:obs🎶key-terms:god का :hi:obs🎶key-terms:lamb, जो जगत के :hi:obs🎶key-terms:sin को __हर __लेगा ।"

महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश:

अनुवाद के लिए नोट्स:

  • यह रहा कुछ भाषाओं में हमें "यह है वह व्यक्ति जो…."लिखना होगा।
  • परमेश्वर का मेमना - इसका अनुवाद हमें ऐसे कर सकते हैं,: "परमेश्वर की ओर से भेजा मेमना" या फिर, "परमेश्वर का दिया बलिदान का मेमना।" यीशु ही पाप के लिए दिया जानेवाला वह सिद्ध बलिदान था जिसे देने की प्रतिज्ञा परमेश्वर ने की थी। उसने पुराने नियम में मेमने के बलिदान की छवि को पूरा किया है।
  • हर लेगा - यीशु के बलिदान से परमेश्वर हमारे पाप को ऐसे देखेगा मानो वे कभी थे ही नहीं।
  • जगत के पाप - अर्थात, "संसार के लोगों के पाप।"