# यीशु ही परमेश्वर का मेमना है [24-06] # ![Image](https://api.unfoldingword.org/obs/jpg/1/en/360px/obs-en-24-06.jpg) अगले दिन, __[[:hi:obs:notes:key-terms:baptize|बपतिस्मा]]__ लेने के लिए __[[:hi:obs:notes:key-terms:jesus|यीशु]]__ __[[:hi:obs:notes:key-terms:john baptist|यूहन्ना]]__ के पास आया। उसे देख कर यूहन्ना ने कहा, "देखो! __यह रहा__ __[[:hi:obs:notes:key-terms:god|परमेश्वर]] का [[:hi:obs:notes:key-terms:lamb|मेमना]]__, जो __जगत के [[:hi:obs:notes:key-terms:sin|पाप]]__ को __हर ____लेगा__ ।" ## महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश: ## * __[यीशु ](https://door43.org/en/obe/kt/jesus)__ * __[बपतिस्मा दिया ](https://door43.org/en/obe/kt/baptize)__ * __[यूहन्ना ](https://door43.org/en/obe/other/johnthebaptist)__ * __[मेम्ना ](https://door43.org/en/obe/kt/lamb)__ * __[परमेश्वर ](https://door43.org/en/obe/kt/god)__ * __[पाप ](https://door43.org/en/obe/kt/sin)__ ## अनुवाद के लिए नोट्स: ## * __यह रहा__ – कुछ भाषाओं में हमें "यह है वह व्यक्ति जो…."लिखना होगा। * __परमेश्वर का मेमना__ - इसका अनुवाद हमें ऐसे कर सकते हैं,: "परमेश्वर की ओर से भेजा मेमना" या फिर, "परमेश्वर का दिया बलिदान का मेमना।" यीशु ही पाप के लिए दिया जानेवाला वह सिद्ध बलिदान था जिसे देने की प्रतिज्ञा परमेश्वर ने की थी। उसने पुराने नियम में मेमने के बलिदान की छवि को पूरा किया है। * __हर लेगा__ - यीशु के बलिदान से परमेश्वर हमारे पाप को ऐसे देखेगा मानो वे कभी थे ही नहीं। * __जगत के पाप__ - अर्थात, "संसार के लोगों के पाप।"