RepoConversions_hi_obs-tn/content/16/14.md

2.9 KiB

परमेश्वर ने मिद्यानियों को पराजित किया [16-14]

Image

परमेश्वर ने मिद्यानियों के बीच गड़बड़ी पैदा कर दी, जिस कारण वे स्वयं एक दूसरे पर ही हमला करके एक दूसरे को मारने लगे। इसके बाद, मिद्यानियों को खदेड़ने में मदद के लिए शेष इस्राएलियों को तुरंत अपने घरों से बुलाया गया । उन्होंने बहुतो को मौत के घात उतार दिया और शेष बचे लोगों को इस्राएलियों की भूमि से खदेड़ डाला। उस दिन 120,000 मिद्यानी मारे गए। परमेश्वर ने इस्राएल को बचाया थामहत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश:

अनुवाद के लिए नोट्स__:__

  • परमेश्वर ने मिद्यानियों के बीच गड़बड़ी पैदा कर दी - परमेश्वर ने मिद्यानियों को भ्रम में डाल दिया। वे इस्राएलियों पर हमला करना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने की बजाय उन्होंने एक दूसरे पर ही हमला कर दिया।
  • शेष इस्राएलियों - अर्थात, "कई अन्य इस्राएली पुरुषों"। इसका आशय उन सिपाहियों से है जिन्हें घर भेज दिया गया था :hi:obs🎶frames:16-10]
  • बुलाया गया - अर्थात, उन्हें "बुलवा भेजा गया", या कि "बुलवाया गया।" इस वाक्य का अनुवाद हम ऐसे भी कर सकते हैं, : "गिदोन ने दूतों को भेज कर उन इस्राएली सिपाहियों को बुलवाया जिन्हें पहले घर भेज दिया गया था।"