RepoConversions_hi_obs-tn/content/14/04.md

2.6 KiB

बारह जासूस [14-04]

Image

__इस्राएलियों __ के __कनान __ की सीमा पर पहुँचने पर, __मूसा __ ने इस्राएल के हर गोत्र से एक को लेकर, बारह लोगों को चुना। उसने उन व्यक्तियों को भूमि में जाकर वहां का भेद लाने को कहा। साथ ही उन्हें कनानियों का भेद लेकर पता लगाना वे बलशाली थे या कमज़ोरमहत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश:

अनुवाद के लिए नोट्स__:__

  • भेद लाने - इसके अनुवाद में ऐसे भी लिख सकते हैं, कि "गुप्त रीति से वहां के बारे में पता लगाने", या फिर "गुप्त रीति से भूमि के बारे में जानने।" भेदियों को जिन बातों का पता लगाना था उसमें इस बात की जानकारी भी लेनी थी कि वहां किस तरह का अन्न उगते हैं।
  • कनानियों का भेड़ लेकर - इसका अनुवाद यूँ भी कर सकते हैं, "उन्हें गुप्त रीति से कनान के लोगो की जानकारी लेनी थी" या फिर, "उन्हें गुप्त रीति से कनानियों के बारे में जानना था।"
  • कि वे बलशाली थे या कमज़ोर - वे इस बात का पता लगाना चाहते थे की कनानी लोग लड़ाई के लिए तैयार थे या नहीं। इसे ऐसे भी लिख सकते हैं, कि "वे पता लगाना चाहते थे कि कनानी सेना कितनी शक्तिशाली थी।"