RepoConversions_hi_obs-tn/content/14/04.md

19 lines
2.6 KiB
Markdown
Raw Permalink Normal View History

2017-09-05 22:26:07 +00:00
# बारह जासूस [14-04] #
![Image](https://api.unfoldingword.org/obs/jpg/1/en/360px/obs-en-14-04.jpg)
__इस्राएलियों __ के __कनान __ की सीमा पर पहुँचने पर, __मूसा __ ने इस्राएल के हर गोत्र से एक को लेकर, बारह लोगों को चुना। उसने उन व्यक्तियों को भूमि में जाकर वहां का भेद लाने को कहा। साथ ही उन्हें __कनानियों का भेद लेकर पता लगाना वे बलशाली थे या ____कमज़ोर__
__महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश____:__
* ____[[:hi:obs:notes:key-terms:israel|इस्राएलियों]]____
* ____[[:hi:obs:notes:key-terms:canaan|कनान]]____
* ____[[:hi:obs:notes:key-terms:moses|मूसा]]____
__अनुवाद के लिए नोट्स____:__
* __भेद लाने__ - इसके अनुवाद में ऐसे भी लिख सकते हैं, कि "गुप्त रीति से वहां के बारे में पता लगाने", या फिर "गुप्त रीति से भूमि के बारे में जानने।" भेदियों को जिन बातों का पता लगाना था उसमें इस बात की जानकारी भी लेनी थी कि वहां किस तरह का अन्न उगते हैं।
* __कनानियों का भेड़ लेकर__ - इसका अनुवाद यूँ भी कर सकते हैं, "उन्हें गुप्त रीति से कनान के लोगो की जानकारी लेनी थी" या फिर, "उन्हें गुप्त रीति से कनानियों के बारे में जानना था।"
* __कि वे बलशाली थे या कमज़ोर__ - वे इस बात का पता लगाना चाहते थे की कनानी लोग लड़ाई के लिए तैयार थे या नहीं। इसे ऐसे भी लिख सकते हैं, कि "वे पता लगाना चाहते थे कि कनानी सेना कितनी शक्तिशाली थी।"