ur-deva_tw/bible/names/timothy.md

2.4 KiB

तीमुथियुस

सच्चाई:

तीमुथियुस लुस्त्रा का रहने वाला एक आदमी था। बा’द में वह पौलुस के साथ बहुत से बशारती सफ़रों पर गया और ईमानदारों के नए झुण्ड की रहबरी किया।

  • उसकी नानी लोइस और माँ यूनीके दोनों यहूदी थे और मसीह ‘ईसा के ईमान में थे लेकिन उनका बाप यूनानी था।
  • रास्तबाज़ बुज़ुर्ग और पौलुस ने तीमुथियुस के सिर पर हाथ रखकर दुआ’ के ज़रिए’ उसे मसीही ख़िदमत में मुक़र्रर किया था।
  • नये ‘अहद नामे में दो किताबें , (I और 2 तीमुथियुस) पौलुस के ज़रिए’ तीमुथियुस को जो एक शख़्स था मुक़ामी कलीसिया की रहनुमाई के हुक्मों के ख़त हैं।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें )

(यह भी देखें :मुक़र्रर करना, ईमान , इबादत खाना , यूनानी, ख़ादिम )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G5095