1.7 KiB
1.7 KiB
जिर्जाशियों
सच्चाई:
कन'आन मुल्क में गलील समन्दर के किनारे पर रहनेवाली एक क़ौम को जिर्जाशी कहते थे।
- वह हाम के बेटे कन'आन की औलाद थे, लिहाज़ा वह कन'आनी कहलाने वाली कई क़ौमों में से एक थी ।
- ख़ुदा इस्राईलियों से 'अहद किया था कि वह जिर्जाशियों और दूसरे सब कन'आनी क़ौमों को हराने में उनकी मदद करेगा।
- दूसरे कन'आनियों की तरह जिर्जाशी भी बुत परस्त थे और बुत परस्ती की वजह से उन्होंने ग़ैरइख्लाक़ी काम किए।
(तर्जुमा की सलाह : नामों का तर्जुमा कैसे करें)
(यह भी देखें: कन'आन , हाम, नूह)
किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:
शब्दकोश:
- Strong's: H1622