ur-deva_tw/bible/names/galilee.md

3.3 KiB

गलील, गलीली, गलीलियों

सच्चाई:

गलील इस्राईल का ख़ास उत्तरी हिस्सा था, सामरिया के ठीक उत्तर में। गलीली लोग गलील के रहनेवाले थे ।

  • नये 'अहद नामे के वक़्त में गलील, सामरिया और यहूदा इस्राईल के तीन ख़ास 'इलाक़े थे।
  • गलील के पूरब में एक बड़ी झील, गलील समन्दर था ।
  • 'ईसा गलील के नासरत शहर में पला बड़ा हुआ था और वहीं रहता था

'ईसा के ज़्यादातर मो'जिज़े और ख़िदमत गलील 'इलाक़े में ही हुई थी।

(यह भी देखें: नासरत, सामरिया, गलील समन्दर )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 21:10 यसा'याह नबी ने कहा कि मसीह गलील में रहेगा, वह ग़मज़दह लोगों को अमन देगा और ग़ुलामों के लिए आज़ादी का और क़ैदियों को छुटकारा देगा।
  • 26:01 शैतान की आज़माइश पर क़ाबू पाने के बा'द, ‘ईसा जहाँ वह रहते थे गलील के 'इलाक़े के लिए रूह-उल-क़ुदुस की ताक़त में लौट आए।
  • 39:06 आख़िर में लोगों ने जो वहाँ खड़े थे, पतरस के पास आकर उससे कहा, “हम जानते है कि तू भी 'ईसा के साथ था क्यूँकि तुम दोनों गलील से हो।”
  • 41:06 तब फ़रिश्ते ने उन 'औरतों से कहा , “जाओ और फ़ौरन जाकर उसके शागिर्दों से कहो कि 'ईसा मुर्दों में से जी उठा है और वह तुमसे पहले गलील को जाता है।”

शब्दकोश:

  • Strong's: H1551, G1056, G1057