ur-deva_tq/rom/07/23.md

1.4 KiB

Q? पौलुस अपने जिस्म में एक तरीक़े से काम करते देखता है वह क्या है?

A. पौलुस अपने जिस्म में एक तरीक़ा देखता है, वह 'उम्दा काम तो करना चाहता है लेकिन उसके जिस्म में सिर्फ़ बुराई बस्ती है .

Q? पौलुस अपने जिस्म में एक तरीक़े से काम करते देखता है वह क्या है?

A. पौलुस अपने जिस्म में एक तरीक़ा देखता है, वह उम्दा काम तो करना चाहता है लेकिन उसके जिस्म में सिर्फ़ बुराई बस्ती है .

Q? पौलुस अपनी रूह में और अपने जिस्म के 'आज़ा में कौन सा तरीक़ा मूतअस्सिर देखता है?

A. पौलुस को यह इल्म होता है कि उसका ज़मीर ख़ुदा की शरी'अत से ख़ुश है लेकिन उसके जिस्म के 'आज़ा गुनाह के ग़ुलाम बने हुए है .