ur-deva_tq/jhn/12/13.md

1.3 KiB

Q? ‘ईसा के आने की ख़बर सुनकर ‘ईद में आने वालों की भीड़ ने क्या किया?

A. उन्होंने खजूर की डालियां लीं और यह पुकारते हुए उससे मिलने निकले, "होशाना! मुबारक हो इस्राईल का बादशाह, जो ख़ुदावन्द के नाम से आता है"। .

Q? ‘ईसा के शागिर्दों को जो बात पहले समझ में नहीं आई थी लेकिन ‘ईसा के जलाल ज़ाहिर होने पर उन्हें याद आया कि उसके बारे में ऐसा ही लिखा है और लोगों ने उसके साथ वैसा ही सुलूक किया था। वह बात क्या थी?

A. शागिर्दों को याद आया कि ‘ईसा के बारे में लिखा है, "हे सिय्योन की बेटी, मत डर, देख, तेरा बादशाह गदहे के बच्चे पर चढ़ा हुआ चला आता है।" .