ur-deva_tq/heb/07/19.md

794 B

Q? कमज़ोर और बेकार होने की वजह किसका फ़ाइदा हुआ?

A. इस तरह पहला हुक्म (शरी'अत ) कमज़ोर और बेकार होने की वजह बे फ़ाइदा हो गई।

Q? मसीह के रास्तबाज़ों को जो ईमान है उसको ख़ुदा ने कैसे पक्का किया है?

A. ख़ुदा ने एक बहुत बेतर रास्तबाज़ की साबित किया कि जो रास्तबाज़ों के पास है, ख़ुदा ने क़सम खाई कि ‘ईसा हमेशा हमेश के लिए काहिन है।