ur-deva_tq/2co/10/04.md

852 B

Q? पौलुस और उसके साथी लड़ते वक़्त कौन सा हथियार काम में लेते थे?

A. पौलुस और उसके साथी जिस्म के मुताबिक़ नहीं लड़ते थे.

Q? पौलुस ज़रिए' काम में लिए गए हथियार में कैसी क़ुव्वत थी?

A. पौलुस जिन हथियारों को काम में लेता था उनमें क़िलों को ढा देने का रूहानी क़ुदरत थी। और हर एक उँची चीज़ को जो ख़ुदा की पहचान के बरख़िलाफ़ सर उठाए हुए है ढा देते हैं I