ur-deva_tq/1pe/05/07.md

948 B

Q? चुने हुए परदेसियों को सच्चाई से कमर बस्ता होकर एक दूसरे की सच्चाई से ख़िदमत क्यों करना है?

A. ख़ुदा मग़रुरों का मुक़ाबला करता है, लेकिन दिनों को फ़ज़ल करता है कि वक़्त पर सरबलन्द करे।

Q? चुने हुए परदेसियों को क्या करने का हुक्म दिया गया था?

A. उन्हें हुक्म दिया था कि फ़िक्र ख़ुदा पर डाल दे, होशियार रहें, जागते रहें, शैतान के सामने मजबूती से खड़े रहे और ईमान में मज़बूत रहना है।