ur-deva_tq/1pe/04/17.md

710 B

Q? चुने हुए परदेसियों को ख़ूनी या चोर या बदकार या औरों के काम में दस्तअन्दाज़ की वज़ह से दुःख क्यों न उठाना पड़े?

A. वह वक़्त आ पहुंचा है कि पहले ख़ुदा के लोगों का इन्साफ़ किया जाए।

Q? बेदीन और गुनाहगार को ख़ुदा की ख़ुशख़बरी क्यों क़ुबूल करना है?

A. रास्तबाज़ आदमी ही मुश्किल से नजात पाएगा