ur-deva_tq/1pe/03/15.md

868 B

Q? बुरे लोग बातों से डरते और परेशान होते थे उनसे घबराने के बदले इस चुने हुए परदेसियों को क्या करना ज़रूरी था?

A. उन्हें मसीह को ख़ुदावन्द जानकर अपने दिलो में मुक़द्दस समझना है;।

Q? उम्मीद के बारे में पूछे जाने पर चुने हुए परदेसी हर वक़्त किस तरह का जवाब देने के लिए तैयार रहें?

A. वे हमेशा हलीमी और ख़ौफ़ के साथ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहें।