ur-deva_tq/1jn/03/10.md

719 B

Q? ख़ुदा के फ़र्ज़न्द और शैतान के फ़र्ज़न्द कैसे ज़ाहिर होते हैं?

A. ख़ुदा के फ़र्ज़न्द रास्तबाज़ी के कामों से और शैतान के फ़र्ज़न्द गुनाह से ज़ाहिर होते है।

Q? ईमानदारों के साथ कैसा सुलूक ख़ुदा के फ़र्ज़न्द होने का सबूत हैं?

A. ईमानदारों से मुहब्बत रखना ज़ाहिर करता है कि कोई ख़ुदा का फ़र्ज़न्द है।