ur-deva_tq/jhn/03/12.md

607 B

Q? ‘ईसा ने नीकुदेमुस को क्यों झिड़की दी?

A. ‘ईसा ने नीकुदेमुस को झिड़क कर कहा, "तू इस्राईलियों का उस्ताद होकर भी इन बातों को नहीं समझता"? "जब मैंने ज़मीन की बातें कही और तुम यक़ीन नहीं करते तो अगर मैं आसमान की बातें कहूं तो फिर कैसे यक़ीन करोगे"? .