ur-deva_tq/jhn/03/03.md

617 B

Q? नीकुदेमुस के कौन से सवाल ज़ाहिर करते हैं कि वह उलझन में पड़ गया था?

A. नीकुदेमुस ने उससे कहा, "आदमी जब बूढ़ा हो गया, तो क्यूँकर पैदा हो सकता है? क्या वो दोबारा अपनी माँ के पेट में दाख़िल होकर पैदा हो सकता है ?"? उसने कहा, "ये बातें कैसे हो सकती है"? [3:4&9].