ur-deva_tq/3jn/01/10.md

1.0 KiB

Q? यूहन्ना गयुस के पास उस कलीसिया में जाएगा तब क्या करेगा?

A. यूहन्ना जब वहाँ जाएगा तब उसके काम उसे याद दिलाएगा।

Q? जो भाई मसीह के नाम में निकले थे उनके साथ दियुत्रिफ़ेस का सुलूक कैसा था?

A. दियुत्रिफ़ेस भाइयों को भी क़ुबूल नहीं करता था।

Q? दियुत्रिफ़ेस उन भाइयों के साथ क्या करता था जो 'ऐलान करने वाले को क़ुबूल करते थे?

A. जो ऐलान करने वाले भाइयों को क़ुबूल करते थे दियुत्रिफ़ेस उन्हे कलीसिया से निकाल देता था।