ur-deva_tn/php/04/18.md

1.7 KiB

मेरे पास सब कुछ है, वरन बहुतायत से भी हैं।

“मेरे पास ज़रूरत की तमाम चीज़ें बल्कि उससे ज़्यादा है”

ख़ुशदायक ख़ुशबू, क़ुबूल करने के लायक़ क़ुर्बानी है जो ख़ुदा को भाती है।

फ़िलिप्पी की कलीसिया की नज्र का मुक़ाबला पौलुस पुराने 'अहदनामे की क़ुर्बानियों से करता है। 'आलिम ए दीन उन क़ुर्बानियों को आग में डालते थे और उनकी ख़ुशबू से ख़ुदा ख़ुश होता था। मैं तुम्हें ईमान दिलाता हूं कि तुम्हारी ये क़ुर्बानियाँ ख़ुदा को ख़ुश करती हैं।

तुम्हारी हर एक घटी को पूरा करेगा

“तुम्हें जो भी ज़रूरत है, उसे ख़ुदा पूरी करेगा”

उस दौलत के मुताबिक़ जो जलाल के साथ मसीह 'ईसा में है।

इसका तर्जुमा इस तरह किया जा सकता है,“अपने उस जलाली ख़ज़ाने से जिसमें से वह मसीह 'ईसा के ज़रिए' देता है”

हमारे ख़ुदा

यह आख़िरी दु'आ और आख़िरत है