ur-deva_tn/php/03/15.md

1.5 KiB

हम में से जितने कामिल है, यही ख़याल रखें

“मैं सब ईमानदारों को प्रोत्साहित करता हूं जो ईमानदारों में दृढ़ हैं ऐसा भी ख़याल रखें”। पौलुस सब ईमानदारों से यही ख़्वाहिश चाहता है जिसकी उसने सूची दी है। PHP 3:8 11]]

तुम्हारे ख़याल से

तुम ” या'नी जो पौलुस से मुत्तफ़िक़ नहीं (देखें: rc://ur-deva/ta/man/translate/figs-you)

ख़ुदा भी तुम पर ज़ाहिर कर देगा

“ख़ुदा तुम्हें साफ़ दिखायी देगा”

जो भी हो

पौलुस अपने ख़त के इस 'उज्व की आख़िर कर रहा है और ख़ास बात पर ज़ोर दे रहा है। इसका तर्जुमा यह भी हो सकता है, “चाहे कुछ भी हो”

जहां तक हम पहुंचे हैं उसी के मुताबिक़ चलें

“हमने जो सच्चाई सुना है उसी का ता'मील करें” (देखें: rc://ur-deva/ta/man/translate/figs-inclusive)