ur-deva_tn/php/01/28.md

2.0 KiB

और किसी बात में मुख़ालिफ़ों से ख़ौफ़ नहीं खाते

यह फ़िलिप्पी के ईमानदारों को दिया गया हुक्म है।

मुख़ालिफ़ों

जो तुम्हारी मुख़ालिफ़त करते हैं”

यह उनके लिए हलाकत का ज़ाहिरी निशान है लेकिन तुम्हारे लिए नजात का और यह ख़ुदा की ओर से है।

“तुम्हारी हिम्मत उन पर ज़ाहिर करेगा कि ख़ुदा उन्हें फ़ना कर देगा लेकिन तुम्हारी नजात करेगा।

क्योंकि मसीह की वजह से तुम पर यह फ़ज़ल ज़ाहिर हुआ कि न सिर्फ़ उस पर ईमान करो पर उसके लिए दुःख भी उठाओ।

इसका तर्जुमा मुख़्तसर में भी किया जा सकता है “क्योंकि ख़ुदा ने तुम्हें मसीह में ईमान करने का 'इज़्ज़त 'अता ही नहीं की, उसके लिए मुसीबत उठाने को भी दिया है”।

तुम्हें वैसा ही मेहनत करना है जैसा तुम ने मुझे करते देखा और अब भी सुनते हो कि मैं वैसा ही करता हूं।

“तुम भी वैसे ही मुसीबत उठाते हो जैसे तुमने मुझे उठाते देखा है और तुम सुनते भी हो कि मैं इस वक़्त भी मुसीबत उठा रहा हूं”।