ur-deva_tn/act/01/21.md

1.3 KiB

पतरस यहाँ बतानेवाला है कि ज़बूर की किताब की उन आयतों के बारे में उसने क्यों बताया था और उसके बारे में अब उन्हें क्या करना चाहिए।

जो लोग बराबर हमारे साथ रहे,जायज़ है कि उनमें से एक आदमी हमारे साथ उसके जी उठने का गवाह हो जाए

पतरस यहाँ यहूदाह की जगह पर रसूल मुक़र्रर होनेवाले आदमी की बेहतर क़ाबिलियत के बारे में कह रहा है।

तब उन्होंने दो को खड़ा किया

यहूदाह की जगह पर मुक़र्रर करते वक़्त उन्हें दो क़ाबिल आदमी मिलते हैं।

एक युसूफ को,जो बर

सबा कहलाता है,जिसका लक़ब यूस्तुस भी है युसूफ़ को बर सबा व यूस्तुस के नाम से भी जाना जाता था।