ur-deva_tn/2ti/01/06.md

2.3 KiB

इसी वजह से

“इस वजह” या “'ईसा में तेरे शादिक़ ईमान की वजह” या “क्योंकि'ईसा में तेरा सच्चा ईमान है”।

याद दिलाता हूं

“मैं तुझे याद कराता हूं” या “तुझे फिर से कहता हूं”

तू ख़ुदा की उस ने'मत को....रोशन कर दे”

पौलुस ने तीमुथियुस के सिर पर हाथ रखकर उसे पाक रूह का'अतिया दिया था। रूहानी या सलाहियत या ने'मत। पौलुस तीमुथियुस से कहता है कि मसीह ख़िदमत में वह उसे दोबारा ज़िन्दा या फिर से क़ामयाब कर दे। कोयले पर हवा करके उसने धधकाना एक मिसाल है जो तीमुथियुस के ज़रिए'रूहानी सलाहियतों और ने'मतों को नज़रंदाज़ करने के बारे में है।

ख़ुदावन्द के लिए

“इसलिए कि ख़ुदावन्द” या “क्योंकि ख़ुदावन्द”

क्योंकि ख़ुदा ने हमें ख़ौफ़ की रूह नहीं बख़्शी

पौलुस ने ख़ुदावन्द से रूह हासिल की थी। ठीक उसने तीमुथियुस पर हाथ रखे थे तब वही रूह उसमें समा गयी थी। वह रूह इन्सानों या ख़ुदावन्द से डरने की नहीं थी।

'इता'अत की रूह

मुमकिन मतलब हैं1)ख़ुदावन्द की रूह ख़ुद पर क़ाबू पाने में क़ादिर बनाती है।(यू.डी.बी.) 2)ख़ुदावन्द की रूह हमें भटकने वालों को बेहतर करने के क़ाबिल बनाता है।