ur-deva_tn/jud/01/05.md

1.8 KiB

तुम्हें ख़बर देना चाहता हूँ

"मैं चाहता हूँ कि तुम याद रखो"

तुम सब कुछ जानते हो

यहुदाह खास तौर से मूसा की लिखी बातों के बारे में कह रहा है जो कि इन्हें सिखाई गई हैं। इख्तियारी तर्जुमा: "तुम मूसा की लिखी बातें जानते हो।" (देखें: rc://ur-deva/ta/man/translate/figs-explicit)

ख़ुदा ने एक खान्दान को मिस्र मुल्क से छुड़ाया था

"ख़ुदा ने बहुत पहले इस्राईलियों को मिस्र मुल्क से छुड़ाया था"

पर इसके बा'द

"बा'दमें"या"कुछ होने के बा'द"

...उनका अपना सूबा

जिन फ़रिशतों ने अपने ओहदे को काइम न रखा या जिन जिम्मेदारी को उन्हें सौंपा गया था।

अपने मोक़ाम को छोड़ दिया

"उन्होंने ख़ुद को सौंपे गए जगहों को छोड़ दिया"

ख़ुदा ने उन्हें तारीकी में हमेशा के जगहों में रखा है

"ख़ुदा ने इन फ़रिश्तों को तारीकी में क़ैद कर लिया है"

...आख़िरीदिन के लिए

अदालत के आखरी दिन जब ख़ुदा सभी लोगों का फैसला करेगा।