ur-deva_tn/3jn/01/01.md

2.2 KiB

बुज़्रुग

इसका बयान यूहन्ना से है, ईसाका रसूल और शागिर्द.वह अपना जिक्र एक"बुज़्रुग"के तौर पर करता है या तो अपनी बड़ी उम्र की वज़ह या इसलिए क्योंकि वह कलीसिया का एक ख़ादिम है. लिखने वालेका नाम सामने किया जा सकता है: "मैं, बुज़ुरुगयूहन्ना,लिख रहा हूँ."

गयुस

यह एक ईमानदार साथी है जिसे यूहन्ना यह ख़त लिख रहा है.

जिसे मैं सच में मुहब्बत करता हूँ

सही तर्जुमा"जिससे मैं सच्ची मुहब्बत रखता हूँ"

तू सब बातों में तरक़्क़ी करे और अच्छा तन्दुरूस्त रहे

"तू सभी इलाक़ में तरक़्क़ी करे और तंदरुस्त रहे"

बिल्कुल जैसे तेरी रूहानी तरक्की है

"जिस तरह तू रूहानी तर्रकी कर रहा है"

भाइयों

"साथी ईमानदारों"

तेरी सच्चाई की गवाही दी, जैसे तू सच्चाई पर चलता है

"मुझे बताया कि तू ख़ुदावन्द की सच्चाई के मुताबिक़ जी रहा है"या"

मेरे बच्चे

यूहन्ना उन लोगों की मिसाल जिन्हें उसने ईसा पर यक़ीन करना सिखाया बच्चों से करता है.यह उनके लिए उसके लिए मुहब्बत और फिक्र पर ज़ोर देता है. सही तर्जुमा "मेरे रूहानी बच्चे."