hi_tn/2ch/29/27.md

1.6 KiB

इस्राएल

"इस्राएल" शब्द नाम है जो परमेश्‍वर ने याकूब को दिया है। इसका अर्थ है, "वह परमेशश्‍वर के साथ संघर्ष करता है“।

  • याकूब के वंशजों को "इस्राएल के लोग" के रूप में जाना जाने लगे, जैसे कि "इस्राएली लोग“।
  • परमेश्‍वर ने इस्राएल के लोगों के साथ अपनी वाचा बनाई। वे उसके चुने हुए लोग थे।
  • इस्राएल जाति बारह जनजातियों से बना था।

दण्डवत्

"दण्‍डवत करने“ का अर्थ है कि “सम्मान, प्रशंसा और किसी का पालन करना, विशेष रूप से भगवान।

  • इस शब्द का अर्थ है, "नीचे झुकना" या "एक स्वयं को आगे बढ़ाना" किसी का विनम्रतापूर्वक सम्मान करने के लिए।
  • जब हम उसकी सेवा करते हैं और उसका आदर करते हैं, उसकी स्तुति करते हैं और उसकी आज्ञा मानते हैं, तो हम परमेश्‍वर की उपासना करते हैं।