hi_tn/lev/02/08.md

2.2 KiB

सामानय जानकारी:

यहोवा मूसा से लगातार बात करते हुए कह रहे हैं कि लोगो को ऐसा क्या करना चाहिए जिस से उनका चढ़ावा स्‍वीकार किया जा सके।

इन वस्तुओं में से किसी का बना

यहाँ सपष्ट रुप से कहा जा सकता है कि “तुम मेरे लिए मैदे और तेल से रोटी बना”।

वह याजक के पास

सपष्ट रुप से यह कहा जा सकता है कि “तुम याजक के पास हो“।

वह याजक…वेदी के समीप ले जाए

यहोवा मूसा से लगातार कह रहे है कि लोगो को कया करना चाहिए।(2:1)

स्मरण दिलानेवाला

यह हाथ से तैयार की गयी अनाज की रोटी है जो कि यहोवा की सारी भेंटो को दर्शाती है।

ऊपर रखकर जो आग पर जलाए होगी

यह सपष्ट रुप मे कहा जा सकता है कि “वे बलि मेरे लिए जला दे”।

यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्धित हवन ठहरे

यहोवा का किसी की भेंट द्वारा ईमानदारी से की अराधना से प्रसन्न होना ऐसे दिखाया गया है जैसे वो जलती हुई भेंट की सुगन्ध से प्रसन्न होता हो

लकड़ी के ऊपर रखकर जो आग पर होगी जलाए

यहाँ सपष्ट रुप से कहा जा सकता है कि “वे बलि मेरे लिए जला दे”।