hi_tn/2ch/18/04.md

1.5 KiB

N/A

Note is not avaliable in hindi notes.

परमेश्‍वर

बाइबल में “परमेश्‍वर” उस परमेश्‍वर को दर्शाता है, जिसने पूरी स्रष्टि की रचना शुनय से की परमेश्‍वर एक पिता है, पुत्र, पवित्र आत्मा के आस्तितत्व से जाना जाता है। परमेश्‍वर का निजी नाम “यहोवा“ है।

  • परमेश्‍वर अन्नतकाल से है इस से पहले के कुछ आस्तित्व में ता परमेश्‍वर था और हमेशा रहेगा।
  • परमेश्‍वर संपूर्णता से धर्मी, असीस, बुद्धिमान, पवित्र, निष्पाप, निष्पक्ष, दयावान, और प्रेमी है।
  • वह वाचाओं को बाँधने वाला और वायदे को पूरा करने वाला परमेश्‍वर है।
  • सारे संसार के लोग परमेश्‍वर की उपासना करने के लिए रचे गये और उन्हें केवल यहोवा के ही आराधना करनी चाहिए।