hi_tn/2sa/24/15.md

1.3 KiB

ठहराए हुए समय तक

यह वो समय है जब यहोवा महाँमारी को रोकने का फेसला करेगा।

सत्तर हज़ार

70,000

दान से बेर्शेबा तक

यहाँ दान उत्तर के आखिर में और बेर्शेबा दक्खिन के आखिर में था

दूत ने यरूशलेम को नाश करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया

दूत यरूशलेम के लोगों को नाश करने ही वाला था, यहाँ हाथ दूत की शक्ति को बताता है।

यहोवा वह विपत्ति डालकर शोकित हुआ

इसका अर्थ है कि यहोवा के दूत को वह विपत्ति डालकर दुखी हुआ

अब अपना हाथ खींच

उनको और नुकसान न पहुँचा

अरौना

यह एक पुरूष का नाम है

खलियान

खलियान सख्त होता था यहाँ दानों को भूसी से अलग करता है।