hi_tn/2ki/25/01.md

20 lines
1.4 KiB
Markdown

# नौवें वर्ष के
नौवें साल में
# दसवें महीने के दसवें दिन को
यह इब्रानी कैलंड़र का दसवां महीना है, पछमी कैलंड़र के अनुसार यह दसंबर के अंत के करीब दसवां दिन है। यह ठण्‍डी के मोसम के दोरान को है जब उधर बारिश और बरफ पड़ रही हो।
# अपनी पूरी सेना लेकर यरूशलेम पर चढ़ाई की,
“अपनी सारी सैना के साथ इस्राएल के लोगो के विरुध युद्ध करने आया”
# चौथे महीने के नौवें दिन से
यह इब्रानी कैलंड़र का चौथा महीना है, पछमी कैलंड़र के अनुसार यह जून के अंत के करीब नौवां दिन है। यह सूखे के मौसम के दौरान को है जब उधर थोड़ी सी बारिश हो या बारिस ना हो।
# देश के लोगों के
“यरुशलम के रहने वाले लोग”