hi_tn/gal/06/11.md

36 lines
2.2 KiB
Markdown

# बड़े-बड़े अक्षरों में
पौलुस 1) निम्नलिखित बातों पर बता देना चाहता है या 2) कि यह पत्र उसका ही है।
# अपने हाथ से लिखा है
इसके अर्थ हो सकते हैं 1) पौलुस ने किसी से यह पत्र लिखवाया परन्तु वह अन्तिम भाग पौलुस ने लिखा था। 2) संपूर्ण पत्र ही पौलुस ने लिखा।
# शारीरिक दिखावा
“मनुष्यों से प्रशंसा पाना चाहते है” या “मनुष्यों में अच्छी छवि बनाना चाहते हैं”।
# शारीरिक
“प्रकट प्रमाण” या “स्वयं के प्रयास द्वारा”
# दबाव डालते हैं
“विवश करते हैं” या “प्रबल प्रभाव डालते हैं”
# ताकि वे मसीह के क्रूस के लिए सताए न जाए
“कि वे इस गवाही के कारण यहूदियों द्वारा सताए न जाएं कि केवल क्रूस के द्वारा उद्धार है।
# क्रूस
“यीशु के क्रूस के काम” या “यीशु की मृत्यु एवं पुनरूत्थान” यहां अभिप्राय लकड़ी के क्रूस से नहीं है।
# वे चाहते हैं
“जो तुम्हें खतना करवाने के लिए विवश करते हैं वे चाहते है”।
# कि तुम्हारी शारीरिक दशा पर घमण्ड करें
कि तुम्हें खतना के लिए विवश करने वालों के पास गर्व का कारण हो।