hi_tn/zep/03/03.md

830 B

उसके हाकिम गरजनेवाले सिंह ठहरे;

“यरूशलेम के हाकिम हिंसक है।”

उसके न्यायी सांझ को आहेर करनेवाले भेड़िए हैं जो सवेरे के लिये कुछ नहीं छोड़ते।

“उसके न्‍यायी बुरे लोग है जो दूसरो का सामान ले लेते है” यह भी एक उपमा है।

उसके भविष्यद्वक्ता व्यर्थ बकनेवाले और विश्वासघाती हैं,

“उसके भविष्यद्वक्ता विशवासघाती और हठी हैं”