hi_tn/zep/02/01.md

1.4 KiB

हे निर्लज्ज जाति के लोगों, इकट्ठे हो

“अपने आप को एक साथ इकट्ठा करो।”

निर्लज्ज जाति

उनके पापों के लिए राष्ट्र को खेद नहीं है।

वह दिन भूसी के समान निकले

भूसी पौधे का वो बेकार हिस्‍सा है जो के फेंक दिया जाता है इस लिए यह दिन जल्द निकल जाएगा।

यहोवा का भड़कता हुआ क्रोध तुम पर आ पड़े, और यहोवा के क्रोध का दिन तुम पर आए, तुम इकट्ठे हो।

नबी ने जोर दिलाने के लिऐ वाक्‍यांश को उसी तरह दोहराया है कि परमेश्‍वर का न्‍याय कितना भयानक होगा और बिना देरी कि लोगो पछतावा कर लेना चाहीए।

यहोवा के क्रोध

यह परमेश्‍वर के सजा देने की इच्‍छा को प्रकट करता है।