hi_tn/zep/01/07.md

1.2 KiB

यहोवा ने यज्ञ सिद्ध किया है, और अपने पाहुनों को पवित्र किया है।

यह भाषा परमश्‍वर की अंतिम योजना को दिखा रही है और वह अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने लोगों के दुश्मनों का उपयोग कैसे करता है।

जितने परदेश के वस्त्र पहना करते हैं,

इस वाक्यांश से पता चलता है कि इस्राएलियों ने उनके रीति-रिवाजों और उनके विदेशी देवताओं की पूजा के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए विदेशियों के समान कपड़े पहने थे।

उस दिन

“यहोवा के दिनो में”

जो डेवढ़ी को लाँघते,

“वह सब जो डेवढ़ी की पूजा करते है।”